मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

TVSN Prasad : टीवीएसएन प्रसाद होंगे हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त! चयन समिति की बैठक में बनी सहमति

राज्यपाल के पास भेजी सरकार ने अनुशंसा, मंजूरी के बाद जारी होंगे आदेश
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 20 मई।

Advertisement

TVSN Prasad : हरियाणा के मुख्य सचिव रहे डॉ. टीवीएसएन प्रसाद प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बनेंगे। उनके नाम पर सहमति बन चुकी है। साथ ही, आयोग में पांच सूचना आयुक्तों के नामों को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। चयन समिति ने सभी की अनुशंसा राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय को कर दी है। मंजूरी के बाद आदेश जारी होंगे। इसके बाद सभी को शपथ दिलाई जाएगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। इसमें सदस्यों के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संसदीय कार्य मामले व शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी बैठक में शामिल हुए। इससे पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने मुख्य सूचना आयुक्त सहित 8 सूचना आयुक्त के पदों के लिए आए आवेदनों की छंटनी करके 3-3 के नाम के पैनल बनाए थे।

मंगलवार को हुई बैठक में पैनलों पर विचार-विमर्श करने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए टीवीएसएन प्रसाद के नाम को हरी झंडी दी गई। वहीं सूचना आयुक्तों के सात पदों में से पांच पदों पर सहमति बनी है। दो पदों को फिलहाल होल्ड किया गया है। अहम बात यह है कि चयन समिति की बैठक में बनी सहमति के बाद टीवीएसएन प्रसाद ने राजभवन पहुंच राज्यपाल से मुलाकात भी की।

सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे और सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह का भी सूचना आयुक्त बनना लगभग तय हो गया है। अमरजीत सिंह भाजपा में सक्रिय हैं और वे कलानौर से भाजपा टिकट के दावेदारों में भी शामिल थे। यहां बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा। वर्तमान में सूचना आयुक्त प्रदीप सिंह शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDr. TVSN PrasadGovernor Bandaru Dattatreyaharyana newsHindi Newslatest newsNayab Singh Sainiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार