ट्रम्प ने भारतीयों को बेड़ियां लगाकर किया अपमान: अशोक बुवानीवाला
गुरुग्राम (हप्र) : कांग्रेस उद्योग सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुरुग्राम जिला कांग्रेस सह-प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने कहा कि ट्रम्प ने भारत के लोगों को बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भारत का अपमान करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश...
गुरुग्राम (हप्र) : कांग्रेस उद्योग सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुरुग्राम जिला कांग्रेस सह-प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने कहा कि ट्रम्प ने भारत के लोगों को बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भारत का अपमान करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए और अमेरिका के समक्ष इस बात की आपत्ति जतानी चाहिए। बुवानीवाला ने कहा कि ये अफसोस और शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मूक रहकर ये अपमान देखते रहे। देश को शर्मिंदा करते रहे। भाजपा राज में भारत सरकार की विदेश नीति ने देश को बस शर्मशार करने का काम किया है। भारत वसुधैव कुटुंबकम् को मानता है तो अपना स्वाभिमान उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार इसे और ठेस न पहुंचाए। उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार इवेेंट मैनेजमेंट की सरकार है। लोकतंत्र वाले भारत देश में तंत्र से काम करती है। किसी भी विषय पर भाजपा इवेंट करके झूठी वाहवाही लूटने का काम करती है। नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटने वाली भाजपा सरकार ने अमेरिका की घटना पर चुप्पी साध ली है। देश के विदेश मंत्री संसद में कहते हैं कि भारतीयों को हथकड़ी, बेड़ियां लगाकर भारत भेजना गलत नहीं है।

