मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बने ऐतिहासिक स्तंभ को ट्रक ने मारी टक्कर

रेवाड़ी, 16 जुलाई (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित हरियाणा-राजस्थान सीमा पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बने प्राचीन व ऐतिहासिक स्तंभ (बुर्जी) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे वह मलबे में तब्दील हो गया और स्तंभ का नामोनिशान...
रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर ट्रक की टक्कर से ध्वस्त हुआ प्राचीन स्तंभ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 16 जुलाई (हप्र)

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित हरियाणा-राजस्थान सीमा पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बने प्राचीन व ऐतिहासिक स्तंभ (बुर्जी) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे वह मलबे में तब्दील हो गया और स्तंभ का नामोनिशान मिट गया।

Advertisement

जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर प्राचीन स्तंभ का फाइल फोटो। -हप्र

हुआ यह कि जयपुर से दिल्ली जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास सुबह 8 बजे इसी लाइन में विपरित दिशा से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और बॉर्डर के ग्रीन बेल्ट में बनी ऐतिहासिक बुर्जी को चकनाचूर कर दिया। यह बुर्जी लंबे समय तक चले किसान आंदोलन की गवाह भी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बहुत ही जानलेवा साबित हो सकता था। गनीमत यह रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया। दुर्घटना के बाद ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह बुर्जी देश आजादी से पूर्व की बनी हुई थी। उस समय हरियाणा नहीं बना था।

 

Advertisement
Tags :
ऐतिहासिकटक्करस्तंभ’हरियाणा-राजस्थान
Show comments