मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परेशान कैल के किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार

जगाधरी क्षेत्र के गांव कैल रकबे के किसानों इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि कोई भी महकमा बात सुनने को तैयार नहीं है। क्षेत्र के किसान वीरेंद्र कैल, तेजबीर, सुशील कुमार, प्रदीप,...
जगाधरी क्षेत्र के गांव कैल रकबे में पानी से लबालब खेतों में जाने वाला रास्ता।-हप्र
Advertisement

जगाधरी क्षेत्र के गांव कैल रकबे के किसानों इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि कोई भी महकमा बात सुनने को तैयार नहीं है। क्षेत्र के किसान वीरेंद्र कैल, तेजबीर, सुशील कुमार, प्रदीप, विजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि का कहना है डेयरी कांप्लेक्स के नजदीक से उनके खेतों को एक कच्चा रास्ता (गोहर) जाता है। बीते करीब एक हफ्ते से इसमें पानी की लाइन से पानी आ रहा है। इससे रास्ता तालाब बनकर रह गया है। वीरेंद्र आदि का कहना है कि रास्ते में बने कीचड़ से यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि यह पानी डेयरी कांप्लेक्स में लगे ट्यूबवैल की पाइप लाइन से निकल रहा है। उनका कहना है कि नगर निगम व जन स्वास्थ्य विभाग इसकी जिम्मेदारी तक लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मसले को लेकर निगमायुक्त व जिला उपायुक्त से मिलने का विचार बना रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से समस्या का ठोस समाधान कराने की गुहार लगाई है। वहीं, नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन का कहना है कि उनके नोटिस में ऐसा मामला नहीं है। इस बाबत पता कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments