पानी की किल्लत से परेशान वार्ड 8 की महिलाओं ने दिया धरना
कलायत, 23 जून (निस)
पानी की किल्लत से परेशान वार्ड 8 की महिलाओं ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जलघर पर धरना दिया। महिलाओं ने बताया कि इलाके में लंबे समय से पानी की भारी किल्लत है। रोजमर्रा के कामों के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। पानी की किल्लत से परेशान सूरजमुखी, जीवनी, उषा रानी, संतोष और कविता सहित कई महिलाएं जल घर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।
महिलाओं ने कहा कि जैसे ही वे पानी भरने जाती हैं, सप्लाई बंद कर दी जाती है। उनका आरोप है कि सिर्फ 10 मिनट के लिए पानी छोड़ा जाता है। इतने कम समय में पीने, खाना पकाने और अन्य घरेलू कामों के लिए पानी एकत्रित करना मुश्किल हो जाता है। जब महिलाएं जल घर पहुंचीं, तो वहां मौजूद कर्मचारी बिना कुछ सुने चला गया।
नहर में आ चुका है पानी, नहीं होगी किल्लत : एसडीओ
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नरेश जागलान ने बताया कि लंबे समय से नहर में पानी नहीं आ रहा था। इससे टैंकों में पानी की कमी हो गई थी। अब नहर में पानी आ चुका है। किसी भी वार्ड में पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी। वार्ड 8 में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की गैरहाजिरी दर्ज कर ली गई है। उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।