ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीवर-पेयजल की समस्या से परेशान वार्ड-9 के पार्षद कल बैठेंगे मरण व्रत पर

पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों पर तंग करने का आरोप
फतेहाबाद के वार्ड-9 के पार्षद सुभाष नायक व जारी पत्र।  -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 24 मई (हप्र)

शहर के वार्ड-9 में स्थित अशोक नगर के लोग कई महीनों से पेयजल आपूर्ति व सीवरेज समस्या से जूझ रहे हैं। अनेकों बार पार्षद व मोहल्ला वासी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। आखिरकार वार्ड पार्षद सुभाष नायक ने मरण व्रत बैठने का ऐलान कर दिया। वार्ड 9 के पार्षद सुभाष नायक ने चेतावनी पत्र जारी किया है कि वह पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा दी जा रही मानसिक परेशानी के चलते 26 मई को विभाग के कार्यालय में मरण व्रत पर बैठेंगे।

Advertisement

सोशल मीडिया पर डाले गए चेतावनी पत्र में लिखा गया कि अशोक नगर ब्रह्मकुमारी आश्रम रोड की बदहाल हालत, सीवर व गंदगी से परेशानी, पानी आपूर्ति न होने से परेशान वार्ड 9 के पार्षद सुभाष नायक पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा दी गई मानसिक परेशानी के चलते 26 मई को सुबह 11 बजे जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में मरण व्रत पर बैठेंगे। इसमें किसी भी तरह की जान-माल की हानि का जिम्मेवार जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद होगा। अशोक नगर में पेयजल संबंधी दिक्कत के चलते बृहस्पतिवार रात पार्षद सुभाष नायक वार्डवासियों के साथ योग नगर के बूस्टिंग स्टेशन पर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने कर्मचारियों के सामने पानी सप्लाई की कमी से संबंधित समस्या रखी थी। उन्होंने कर्मचारियों को बताया था कि उनके वार्ड की एक भी गली में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News

Related News