मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली कटौती से परेशान किसानों ने लगाया कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर जाम

सीवन, 06 जुलाई (बहादुर सैनी) बिजली की समस्याओं को लेकर सीवन के किसानों ने सीवन के बिजली बोर्ड के सामने कैथल पटियाला मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाना...
सीवन में बिजली घर के सामने कैथल-पटियाला मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी करते किसान। ट्रिब्यून
Advertisement

सीवन, 06 जुलाई (बहादुर सैनी)

बिजली की समस्याओं को लेकर सीवन के किसानों ने सीवन के बिजली बोर्ड के सामने कैथल पटियाला मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisement

थाना प्रभारी व बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. आशीष गौतम ने किसानों को उनकी समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया।

किसान हरि किशन तनेजा, नरेश गौतम, पलविन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह, सुखवंत सिंह, राज कुमार, अन्नु मदान, शेर सिंह पम्मा, गुरमेल, लखविन्द्र सिंह, काबल सिंह, प्रगट सिंह, प्रीतपाल व अन्य ने बताया कि सीवन बिजली बोर्ड से सीवन व अस्पताल फीडर हैं जिन पर 24 घंटे वाली लाइट नहीं है।

इन दोनों फीडरों पर पैट ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। लेकिन वह काम नहंी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें चलाने के लिए कर्मचारी नहीं है। इस कारण से डेरों को न तो सिंगल फेस लाइट मिल पा रही है और न ही पूरी लाइट मिल पाती है। डेरों में रहने वाले लोगों को कारण से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना था कि गर्मी का मौसम है और मच्छरों की भरमार है। ऐसे में बिना बिजली के रहना बहुत कठिन है। बिजली के बिना न तो पेयजल उपलब्ध हो पाता है और न ही पशुओं के लिए ही पानी मिल पाता है। इसके लिए वह कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

जल्द किया जाएगा समाधान- गौतम

बिजली बोर्ड सीवन के एसडीओ आशीष गौतम ने बताया कि उनके पास किसान अपनी अपनी समस्या लेकर आए थे कि डेरों में बिजली की किल्लत है। उनकी समस्या का समाधान बहुत ही जल्द कर दिया जाएगा। लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
farmers' protestharyana newsHindi NewsKaithal-Patiala roadpower cutroad jamकिसानों का विरोध प्रदर्शनकैथल-पटियाला मार्गबिजली कटौतीसड़क जामहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments