मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरसों का तेल, चीनी न मिलने से परेशानी

सफीदों, 21 जनवरी (निस) सफीदों के कई गांवों में बीपीएल परिवार कार्डधारकों को दिसंबर माह का सरसों का तेल व चीनी नहीं मिली रही। ग्रामीण राशनकार्डधारियों का आरोप है कि उनका दिसंबर माह का सरसों का तेल उन्हें नहीं दिया...
Advertisement

सफीदों, 21 जनवरी (निस)

सफीदों के कई गांवों में बीपीएल परिवार कार्डधारकों को दिसंबर माह का सरसों का तेल व चीनी नहीं मिली रही। ग्रामीण राशनकार्डधारियों का आरोप है कि उनका दिसंबर माह का सरसों का तेल उन्हें नहीं दिया जा रहा है। आज धर्मगढ़ के ऐसे पात्र ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे जनवरी माह की चीनी व सरसों का तेल तो दिया जा रहा है लेकिन दिसंबर माह का तेल व चीनी नहीं मिला है। इस गांव के अनेक पात्र परिवार तेल व चीनी से वंचित रह गए हैं। इनमें कई लोगों का कहना है डिपो होल्डर ने दिसंबर का राशन देने से साफ मना कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें यह राशन सप्लाई नहीं किया गया है। उधर इस गांव के डिपो होल्डर विक्रम ने बताया कि दिसंबर माह का तेल व चीनी की सप्लाई उसे नहीं दी गई जिसके कारण वह खुद परेशान है। उसने माना कि उसके गांव में 400 कार्डधारकों में से मात्र 130 कार्डधारकों को ही सरसों का तेल दिसंबर के राशन के रूप में भेजा गया था जो उसने कार्डधारकों में बांट दिया है।

Advertisement

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से आज बताया गया कि दिसंबर माह का तेल 70 प्रतिशत भेजा गया है। सफीदों विधानसभा में करीब 1 लाख 8 हजार लीटर तेल आना चाहिए था लेकिन कुल 80 हजार लीटर तेल ही भेजा गया गया, जिसके कारण अनेक पात्र परिवारों को यह नहीं मिल पाया।

Advertisement
Show comments