ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मूक बधिर विद्यालय में फहराया तिरंगा

बरवाला, 16 अगस्त (निस) बरवाला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने मूक बधिर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह कार्यक्रम सूरज स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीरांगना टीम ने...
बरवाला में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भूपेंद्र गंगवा वीरांगना टीम को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

बरवाला, 16 अगस्त (निस)

बरवाला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने मूक बधिर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह कार्यक्रम सूरज स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीरांगना टीम ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। टीम ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज में समान अधिकार तथा अवसर प्रदान करने जैसे बेहतरीन प्रोग्राम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि भूपेंद्र गंगवा ने इस दौरान अपने संबोधन में देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरीश सिराधना, उम्मेद सिंह सरपंच, स्वीटी वर्मा, प्रीति, आरूषि, मनीषा व भावना आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement