विमान हादसे में मारे गए लोगों को कोर्ट कॉम्प्लेक्स में दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
Advertisement
अम्बाला शहर, 13 जून (हप्र)
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए 265 लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाधयक्ष एडवोकेट रोहित जैन की अगुवाई में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया। जैन ने दुखद हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि यह इतिहास की सबसे दुखद घटना है, केंद्र सरकार को मामले की जांच करवानी चाहिए ताकि साफ हो सके कि किस वजह से इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास की यह सबसे भयानक त्रासदी है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोहित जैन ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम की मौत से देश को भारी राजनीतिक नुकसान हुआ है। इस नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परिवारों को शवों की पहचान के लिए पूरी मदद करें ताकि यह लोग हादसे में जान गंवाने वाले अपने परिजनों का विधिवत ढंग से अंतिम संस्कार कर सके। श्रद्धांजलि देने वालों में एडवोकेट नरेंद्र सांगवान, एडवोकेट खुशी राम सैनी, एडवोकेट जतिन कुमार, एडवोकेट करण राणा, एडवोकेट सनी, एडवोकेट कल्पना व सुनील कुमार शामिल थे।
Advertisement
Advertisement
×