पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
नरवाना, 26 अप्रैल (निस) श्री श्याम बाल वाटिका स्कूल में आज पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के छात्रों ने एक मार्मिक कविता प्रस्तुत कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बच्चों...
Advertisement
नरवाना, 26 अप्रैल (निस)
श्री श्याम बाल वाटिका स्कूल में आज पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के छात्रों ने एक मार्मिक कविता प्रस्तुत कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बच्चों ने नाटक के माध्यम से आतंकवाद की नृशंसता को उजागर करते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया और एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़े होने का संकल्प लिया। विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि श्री श्याम बाल वाटिका परिवार इस अमानवीय घटना की घोर निंदा करता है और उन सभी निर्दोषों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

