राइजिंग सन पब्लिक स्कूल मधुबन संस्थापक की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
घरौंडा, 20 सितंबर (निस) राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, मधुबन, करनाल के संस्थापक स्वर्गीय देवी सिंह कल्याण की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धा दिवस के रूप में मनाई गई। विधायक हरविंद्र कल्याण, स्कूल प्रबंधक समर सिंह कल्याण, गौरव कल्याण और परिवार के अन्य...
घरौंडा, 20 सितंबर (निस)
राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, मधुबन, करनाल के संस्थापक स्वर्गीय देवी सिंह कल्याण की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धा दिवस के रूप में मनाई गई। विधायक हरविंद्र कल्याण, स्कूल प्रबंधक समर सिंह कल्याण, गौरव कल्याण और परिवार के अन्य सदस्यों, स्कूल के प्रधानाचार्य कमांडर वीके बांगा, स्कूल ने देवी सिंह कल्याण के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया। स्वर्गीय देवी सिंह कल्याण का जन्म 1927 में करनाल जिले के कुटेल गांव में हुआ था। उनके पुत्र विधायक हरविंद्र कल्याण व स्कूल प्रबंधक समर सिंह कल्याण ने बताया कि स्वर्गीय देवी सिंह कल्याण ने चीन से युद्ध के उपरांत अपनी जमीन एवं गोल्ड का दान देकर सहयोग प्रदान किया था। स्वर्गीय देवी सिंह कल्याण का आसपास के गांवों में शिक्षा के प्रति लोगों को जाग्रत करना एक स्वप्न था, जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने सन 2000 में राइजिंग सन की स्थापना की, जिससे शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो सके।

