ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैलाश कौर बेदी को दी श्रद्धांजलि

यमुनानगर, 3 मार्च (हप्र) गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सेक्रेटरी तथा स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार मनोरंजन सिंह साहनी की सासू मां कैलाश कौर बेदी की प्रेयर मीटिंग आज कॉलेज में संपन्न हुई। गौरतलब है कि कैलाश कौर का...
यमुनानगर में प्रेयर मीटिंग में बोलती स्प्रिंगफील्ड स्कूल की डायरेक्टर मधु साहनी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 3 मार्च (हप्र)

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सेक्रेटरी तथा स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार मनोरंजन सिंह साहनी की सासू मां कैलाश कौर बेदी की प्रेयर मीटिंग आज कॉलेज में संपन्न हुई।

Advertisement

गौरतलब है कि कैलाश कौर का देहांत दिल्ली में 25 फरवरी को 98 वर्ष की आयु में हो गया था। कैलाश कौर अपने पीछे एक बड़ा सा हंसता खेलता परिवार छोड़कर गई है, जिसमें 15 पोते-पोतियों तथा 28 पड़पोते-पोतियो, एक और आगे इनका भी एक बच्चा है यानी कैलाश कौर ने अपनी पांचवीं पीढ़ी को भी अपनी आंखों से हंसी-खुशी से देखा और वाहेगुरु के चरणों में जा विराजी। इस प्रेयर मीटिंग में मनोरंजन सिंह साहनी की धर्मपत्नी एवं स्प्रिंगफील्ड स्कूल की डायरेक्टर मधु साहनी ने अपने मां के साथ बिताए हुए पलों को ताजा करके भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि मेरी माता जी एक जिंदादिल इंसान रही।

कैलाश कौर बेदी 98 वर्ष की लंबी आयु में इस दुनिया से अलविदा हुई, लेकिन उन्होंने अंतिम समय तक दवाई और अस्पतालों का सहारा बहुत कम लिया। कैलाश कौर को श्रद्धांजलि देते हुए कॉलेज के प्रधान संत कर्मजीत सिंह ने बताया की कैलाश कौर एक बहादुर महिला थी।

उन्होंने अपना जीवन बड़ी सादगी और अच्छे विचारों के साथ जिया, हमें ऐसी बहादुर महिला से सीख लेनी चाहिए। कॉलेज की

डायरेक्टर डॉक्टर वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉक्टर हरविंदर कौर ने भी कॉलेज परिवार की तरफ से कैलाश कौर को श्रद्धांजलि दी।

Advertisement