Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीवन में प्राणवायु का संचार करते हैं पेड़ : सुभाष लांबा

इन्द्री, 13 जुलाई (निस) गांव नलवीपार स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा गुडहल, इंडिका, टिकोमो, बोगन बेल, कनेर, जामुन, आंवला आदि पौधे लगाए गए।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इन्द्री, 13 जुलाई (निस)

गांव नलवीपार स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा गुडहल, इंडिका, टिकोमो, बोगन बेल, कनेर, जामुन, आंवला आदि पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षक सुभाष लांबा ने की। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को साथ लेकर पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की आदत विकसित करने पर बल दिया। उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक रवि गौतम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। नलीवीकलां स्कूल के मुख्य शिक्षक हंसराज ने कहा कि पौधे धरती का शृंगार होते हैं और इनसे सभी को प्यार करना चाहिए। स्कूल मुखिया सुभाष लांबा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में प्राणवायु का संचार करते हैं। धरती को हरा भरा और सुंदर बनाते हैं।

Advertisement

मनुष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। गर्मी में छाया प्रदान करते हैं। इसके बावजूद लोग पेड़ों की अनमोल विरासत को उजाड़ने में लगे हैं। इस अवसर पर अध्यापक दर्शन कुमार, पंकज, ईशा शर्मा, मेनका, सुमिता, लक्ष्मी, रिषी राज, राजेन्द्र, मनोज, शीशपाल, जोगिन्द्र, मुकेश, बलवान और बच्चों में प्रिया, अलीशा, सोनाक्षी, दीपक, यश, संगीता, मोनू शामिल रहे।

Advertisement
×