प्रोफेसर के खून में ही गद्दारी, बंटवारे के समय इसके दादा मुस्लिम लीग के ट्रेजरर थे : महिपाल ढांडा
समालखा, 19 मई (निस)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर विवादित बयान दिया है। ढांडा ने कहा- ये तो खानदान ही ऐसा है। इनके खून में ही गद्दारी है। जिस प्रोफेसर को पकड़ा है हमने उसकी कुंडली निकाली है। भारत-पाक के विभाजन के समय प्रोफेसर के दादा मुस्लिम लीग के ट्रेजरर थे। वह बंटवारे के समय पाक चले गए थे, लेकिन बाद में भारत आ गए और यहां की नागरिकता ले ली। इस तरह के व्यक्ति जो शिक्षा के माध्यम से समाज में जहर घोलने का काम करते थे, इनकी सोच पर चोट मारने का काम किया है। ढांडा ने कहा कि प्रोफेसर गलत सोच के साथ काम कर रहा था, इसलिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री ढांडा ने सोमवार को समालखा में शिक्षा विभाग की एप को लांच करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी व निजी काॅलेजों में दाखिले शुरू कर दिए गए हैं। गत वर्षों की तरह इस बार सर्वर डाउन जैसी समस्याओं से छात्रों को नहीं जूझना पड़ेगा क्योंकि एक के बाद एक जो भी कमियां सामने आई, उन्हें दूर किया गया है।