मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

8 आईएएस और 12 एचसीएस के तबादले व नियुक्ति आदेश जारी

हरियाणा सरकार ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अपराजिता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक नियुक्त किया है। वहीं अंकिता चौधरी को गुरुग्राम नगर...
Advertisement

हरियाणा सरकार ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अपराजिता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक नियुक्त किया है। वहीं अंकिता चौधरी को गुरुग्राम नगर निगम में अतिरिक्त निगम आयुक्त लगाया है। प्रदीप सिंह को नूंह जिला परिषद का सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। हिसार की एडीसी सी़ जयाश्रद्धा को जिला परिषद हिसार व डीआरडीए हिसार की सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। रेवाड़ी के एडीसी राहुल मोदी को जिला परिषद और डीआरडीए रेवाड़ी के सीईओ तथा रोहतक के एडीसी नरेंद्र कुमार को जिला परिषद व डीआरडीए के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। करनाल एडीसी सोनू भट्ट तथा जींद एडीसी विवेक आर्य को भी इसी तरह से जिला परिषद और डीआरडीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एचसीएस अधिकारियों में रोहतक जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार-।। को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), रोहतक नियुक्त किया है। नूंह जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत-।। को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), मानेसर लगाया है। शशि वसुंधरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में संयुक्त निदेशक एवं उप सचिव की जिम्मेदारी दी है। प्रदीप कुमार-।।। को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), पानीपत, अनिल कुमार यादव को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), यमुनानगर, अशवीर सिंह को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), फरीदाबाद तथा कपिल कुमार को उप सचिव (मॉनिटरिंग एवं कोऑर्डिनेशन) तथा विशेष अधिकारी (स्वच्छता), कुरुक्षेत्र नियुक्त किया है।

Advertisement

Advertisement