Trains Schedule : होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित होगी विशेष ट्रेनें, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
जितेंद्र अग्रवाल
अंबाला , 3 मार्च
होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर रेलवे, अंबाला मंडल से चलने वाली और इसके मार्ग से गुजरने वाली कई विशेष ट्रेनें संचालित करेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार (IRTS) ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
विशेष ट्रेनों का शेड्यूल:
1 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ (04504/04503)
-चंडीगढ़ से प्रस्थान: 6, 13, 20 मार्च को रात 11:35 बजे
-गोरखपुर से वापसी: 7, 14, 21 मार्च को रात 10:05 बजे
-ठहराव: अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती
-संरचना: स्लीपर (6), 3TAC इकोनॉमी (2), 3TAC (4), 2TAC (2), फर्स्ट AC (1)
2 मऊ-अंबाला कैंट-मऊ (05301/05302)
-अंबाला कैंट से प्रस्थान: 6, 13, 20, 27 मार्च को सुबह 4:00 बजे
-मऊ से वापसी: 7, 14, 21, 28 मार्च को रात 10:05 बजे
-ठहराव: देवरिया, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, गाजियाबाद, दिल्ली
-संरचना: स्लीपर (5), 3TAC इकोनॉमी (2), 3TAC (6), 2TAC (2), फर्स्ट AC (1)
3 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (04081/04082)
-नई दिल्ली से प्रस्थान: 8, 10, 12, 15, 17 मार्च को रात 11:45 बजे
-श्री माता वैष्णो देवी से वापसी: 9, 11, 16, 18 मार्च को रात 9:20 बजे
-ठहराव: सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, जालंधर, जम्मू तवी
-संरचना: स्लीपर (5), 3TAC इकोनॉमी (2), 3TAC (6), 2TAC (2), फर्स्ट AC (1)
4 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर (05005/05006)
-गोरखपुर से प्रस्थान: 5, 12, 19, 26 मार्च को दोपहर 2:40 बजे
-अमृतसर से वापसी: 6, 13, 20, 27 मार्च को दोपहर 12:45 बजे
-ठहराव: खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, जालंधर
-संरचना: स्लीपर (8), 3TAC (4)
5 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (04604/04603)
-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान: 9, 16 मार्च को शाम 6:15 बजे
-बनारस से वापसी: 11, 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे
-ठहराव: जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला कैंट, लखनऊ, रायबरेली
-संरचना: स्लीपर (7), 3TAC इकोनॉमी (2), 3TAC (4), 2TAC (2), फर्स्ट AC (1)