मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में क्लासरूम मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

जगाधरी, 23 जून (हप्र) सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योग की महत्ता को समझते हुए सभी प्रतिभागियों को योग गतिविधि करवाई गई, जिससे ऊर्जा और...
Advertisement

जगाधरी, 23 जून (हप्र)

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योग की महत्ता को समझते हुए सभी प्रतिभागियों को योग गतिविधि करवाई गई, जिससे ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ। इस कार्यशाला का संचालन सीबीएसई प्रमाणित प्रशिक्षक पूजा बत्रा व लखविंदर कौर ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने की। कार्यशाला के दौरान क्लासरूम मैनेजमेंट के आधुनिक दृष्टिकोण पर विशेष रूप से बल दिया गया।

शिक्षक पूजा बत्रा ने शिक्षकों को कक्षा संचालन की अनिवार्यता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कक्षा अनुशासन बनाए रखने, समय का सही उपयोग करने, छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और शिक्षक-छात्र संवाद को प्रभावशाली बनाने की विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि प्रभावी कक्षा प्रबंधन से शिक्षक न केवल पढ़ाई को रोचक बना सकते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्म-नियंत्रण, उत्तरदायित्व और सहयोग की भावना भी विकसित कर सकते हैं। शिक्षकों को कई इंटरैक्टिव गतिविधियों, उदाहरणों और व्यावहारिक रणनीतियों के माध्यम से यह सिखाया गया।

शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल ने कहा कि कक्षा का वातावरण विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया पर सीधा प्रभाव डालता है। चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने अपने संदेश की शुरुआत योग के महत्व को रेखांकित करते हुए की। कार्यशाला में मीणा रोहिल्ला, रचना शर्मा व ब्रह्मकांति शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये ।

Advertisement
Show comments