Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैंकिंग और आईटी कौशल प्रोग्राम के छात्राओं की ट्रेनिंग करवाई

सीवन, 22 मार्च (निस) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्राचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेम वर्क के तहत चल रहे बैंकिंग ओर आईटी कौशल प्रोग्राम के छात्राओं की 4 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सीवन, 22 मार्च (निस)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्राचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेम वर्क के तहत चल रहे बैंकिंग ओर आईटी कौशल प्रोग्राम के छात्राओं की 4 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग हारट्रोन स्किल सेंटर ओर हाइटेक कंप्यूटर सेंटर से करवाई। छात्रा खुशी, तमन्ना, काजल, रमन ओर महक ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। ऑन जॉब प्रशिक्षण में सभी बच्चों ने भाग लेकर प्रतिदिन 6 घंटे प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को वोकेशनल इंचार्ज अंजू ,वीटी अशोक, प्राध्यापक सचिन धीमान, चीनू, अध्यापिका ममता, मीना, महेश ओर एलए संजीव कुमार की निगरानी में बसों के माध्यम से ट्रेनिंग सेंटरों पर भेजा गया। बैंकिंग और आईटी के बच्चो ने प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपिंग, प्रिंट करना, प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Advertisement

इसी प्रकार बैंकिंग एंड इंश्योरेंस वाले विद्यार्थियों ने अकाउंट स्टेटमेंट तैयार करना, टैली, वित प्रबंधन, नेट बैंकिंग, यूपीआई, बैंकिंग क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग और बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। हारट्रोन के डायरेक्टर बलविंदर ढुल ने भविष्य में बैंकिंग व आईटी सेक्टर से मिलने वाले रोजगार के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफल

करने में स्टाफ सदस्यों में पवन, नवजीत, मंजीत, राकेश, भारत, शमशेर, सतबीर, रविंद्र, प्रीति पाल, सुखवंत, नरेंद्र, रमेश, भूपिंदर, एबीआरसी कुसुम, सतविंदर का सहयोग रहा।

Advertisement
×