Train Derail: नीलोखेड़ी में बड़ा रेल हादसा टला, कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा
Train Derail: नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने के लगभग दो किलोमीटर बाद पटरी से उतरा डिब्बा
नीलोखेड़ी, 25 फरवरी (सतीश जोशी/निस)
Train Derail: कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही 64452 पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने के लगभग दो किलोमीटर बाद पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे की है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नीलोखेड़ी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद लगभग दो किलोमीटर आगे जाकर यह घटना हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को झटका महसूस हुआ, जिसके बाद चालक दल ने तुरंत गाड़ी रोक दी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। यात्री डरे सहमे हुए नजर आए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा तकनीकी खामी थी या ट्रैक में किसी गड़बड़ी के कारण हुआ।

