मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आग में झुलसे ट्रैलर परिचालक की मौत, चालक गंभीर

अम्बाला शहर (हप्र) जीटी रोड पर गुरुद्वारा मंजीसाहिब के पास हुई कैंटर और ट्रैलर की भिड़ंत में ट्रक को आग लग गई जिसमें फंस कर परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक को गंभीरावस्था में जीएमसीएच सेक्टी-32 चंडीगढ़...
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र)

जीटी रोड पर गुरुद्वारा मंजीसाहिब के पास हुई कैंटर और ट्रैलर की भिड़ंत में ट्रक को आग लग गई जिसमें फंस कर परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक को गंभीरावस्था में जीएमसीएच सेक्टी-32 चंडीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरविन्द्र सिंह निवासी गांव अलीगंज जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जबकि चालक सतनाम सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक और घायल दोनों चचेरे भाई थे। सतनाम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह काफी समय से हरविंद्र सिंह के साथ बाजबा ट्रासंपोर्ट कम्पनी मुजफ रनगर के मालिक गुरमेल सिंह के ट्रको पर बतौर चालक नौकरी करते हैं। वह व हरजिन्द्र सिंह ट्रांसपोर्ट के ट्रैलर में भवाना शुगर मील मेरठ युपी से चीनी लोड करके फिल्लौर पंजाब के लिये चले थे। अम्बाला शहर मंजी साहब गुरुद्वारा जीटी रोड पर आज उनके आगे ही एक कैंटर चालक ने अचानक ब्रैक लगी दी। उनकी गाडी कैंटर में पीछे टकरा गई। दोनों गाडियां सडक के किनारे पर जा लगी व उनकी गाडी में आग लग गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गंभीरझुलसेट्रैलरपरिचालक
Show comments