मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की तर्ज पर व्यापारियों को भी मिले आगजनी का मुआवजा : गर्ग

हिसार, 20 अप्रैल (हप्र) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने दुकानों में आग लगने पर लाखों रुपए नुकसान होने पर गहरी चिंता प्रकट की। भीषण गर्मी व...
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पीडि़त व्यापारियों से मिलते हुए। -हप्र
Advertisement
हिसार, 20 अप्रैल (हप्र) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने दुकानों में आग लगने पर लाखों रुपए नुकसान होने पर गहरी चिंता प्रकट की। भीषण गर्मी व शार्ट सर्किट के कारण हिसार में तीन दुकानों में आग लगना व सिवानी मण्डी में दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान व फर्नीचर जलकर राख हो गया। सरकार को दुकानों में आग लगने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए ताकि व्यापारी पुन: अपना व्यापार ठीक ढंग से कर सकें। बजरंग गर्ग ने आज शहर में मोबाइल शॉप व रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने पर पीड़ित व्यापारी से मिलने गए और उनसे दुकान में आग लगने की जानकारी ली।बजरंग गर्ग ने कहा कि मोबाइल की दुकान कार्तिक मोबाइल गैलरी व शिव गारमेंट्स रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगभग 15 से 20 लाख रुपए तक का दोनों का अलग-अलग नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सिवानी के तिरपाल, रसी, पगड़ी आदि का समान बेचने वाले व्यापारी अनिल कुमार की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments