मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्यापारियों ने दिया सतबीर दबलैन को समर्थन

नरवाना, 26 सितंबर (निस) कपास मंडी में नगरपरिषद पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का जोरदार स्वागत किया गया। यहां कपास मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बृजेन्द्र सुरजेवाला, पूर्व मंडी प्रधान जियालाल...
ओल्ड कोर्ट रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का स्वागत करते नगरपरिषद पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला। -निस
Advertisement

नरवाना, 26 सितंबर (निस)

कपास मंडी में नगरपरिषद पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का जोरदार स्वागत किया गया। यहां कपास मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बृजेन्द्र सुरजेवाला, पूर्व मंडी प्रधान जियालाल गोयल, आशुतोष शर्मा, रोहताश सिंगला, रोशनलाल मित्तल, मंडी पूर्व प्रधान जयदेव बंसल, दीपक सिंगला, अर्जुन गोयल, धौला नैन, संजीव धमतान, संदीप लौट सहित सभी व्यापारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन को लड्डूओं से तोला। यहां मौजूद व्यापारियों ने एकमत से कांग्र्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन का समर्थन किया। इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता बृजेन्द्र सुरजेवाला ने कहा कि सतबीर दबलैन के विधायक बनने के बाद नरवाना में विकास कार्यों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। वहीं, शहर के ओल्ड कोर्ट रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश सिंगला के आवास के नजदीक कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बागड़ी समाज के अनेक वोटर भी शामिल हुए। बागड़ी समाज के कई वक्ताओं ने उन्हें जीत का आश्वासन दिया। इस अवसर पूर्व पार्षद रमेश जांगड़ा, संयोजक शोभराज बागड़ी, प्रधान गोविंद, प्रबंधक अजय चौहान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments