Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

व्यापारी सरकार की रीढ़, हर समस्या का कराएंगे समाधान : सन्नी यादव

रेवाड़ी, 2 अगस्त (हप्र) शहर की गल्ला व्यापार समिति गंज व कटला बाजार की ओर से बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रशांत सन्नी यादव ने मुख्य अतिथि के तौर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता सन्नी यादव का स्वागत करते व्यापारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 अगस्त (हप्र)

शहर की गल्ला व्यापार समिति गंज व कटला बाजार की ओर से बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रशांत सन्नी यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईबी के पूर्व प्रधान सत्येंद्र प्रसाद ने की।

Advertisement

इस अवसर पर समिति के प्रधान हेमंत अग्रवाल, उप प्रधान रमेश अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, सहसचिव गोपाल अग्रवाल व संरक्षक किशन लाल अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न बाजारों से पदाधिकारी व व्यापारी कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर सन्नी यादव ने कहा कि व्यापारी केवल शहर की ही नहीं बल्कि सरकार की भी रीढ़ होते हैं। व्यापारियों की सुरक्षा हर लिहाज से सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना आवश्यक है। सतेंद्र प्रसाद टपूकड़ा वाले ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने में सन्नी यादव की तरफ से जो सहायता की गई है उसके लिए बाजार की ओर से वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। व्यापारिक संस्थाएं अपने स्तर पर भी प्रयास करके बाजारों को बेहतर बना सकती हैं। इस अवसर पर संदीप खंडेलवाल, ऋषि सिंघल, सोहेल गुप्ता, एडवोकेट नवीन गुलाटी, अजीत मिश्रा गम्पू, सुनील यादव, लाला पहलवान,अमित गुप्ता, संयुक्त व्यापार संगठन से अनिल अरनेजा, श्याम दुआ, विपिन अग्रवाल, जवाहर, मुकेश जैन, नीरज गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, पवन बंसल, नवीन सोनी, दीपेश भार्गव, राजेश दत्त, विकास गुप्ता, गंज बाजार कटला बाजार से परमप्रीत कालड़ा, दीपक मित्तल आदि मौजूद थे।

Advertisement
×