ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को कुचला, मौत
कालांवाली। 24 फरवरी 2025 निस
कालांवाली की मस्जिद वाली गली में घर के बाहर बैठे 5 वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। मृतक की पहचान गैरी उर्फ यश के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता संजू ने बताया कि वो मजदूरी करते हैं। उनका बेटा गैरी घर के बाहर बैठा था। गली में नगरपालिका के द्वारा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली ने वापिस जाते समय बच्चे को कुचल दिया। सिर बुरी तरह कुचले जाने से गैरी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर- ट्राली गली में ही छोड़कर चालक फरार हो गया। गैरी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
मानसिक रूप से परेशान युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत
कालांवाली (निस) : कालांवाली में राजकीय कन्या विद्यालय के सामने ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय बूटा सिंह निवासी गांव धर्मपुरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक काम ना मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह दोपहर करीब पौने दो बजे कालांवाली से सिरसा जा रही फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गया। मृतक बूटा सिंह के परिजनों तरसेम सिंह व पूर्व सरपंच वीर सिंह ने बताया कि बूटा सिंह पेंट करने का काम करता था। वो काम की तलाश में ही सुबह घर से कालांवाली आया था। वो दो माह पूर्व लद्दाख से फौज में हेल्पर के तौर पर काम करके वापिस लौटा था। बूटा सिंह अपने 6 बहन-भाइयों में पांचवें नंबर पर था। वो अविवाहित था। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।