पर्यटन विभाग चलाएगा सेवा पखवाड़ा, युवा करेंगे विरासत की हिफाजत
यहां बावड़ियों, मकबरों और महलों के लिए मशहूर ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण कार्य का शुभारंभ होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि अभियान के तहत युवाओं, खासकर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में 75 ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कार्यक्रम रखे जाएंगे। इनमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
धरोहर स्थलों पर चलेगा अभियान
\Bकैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस मुहिम में आधा दर्जन कार्यक्रम होंगे। विद्यार्थी अपने नजदीकी ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे और उन्हें स्थानीय इतिहास से रूबरू करवाया जाएगा। इससे नई पीढ़ी में धरोहरों के संरक्षण की भावना मजबूत होगी। सेवा पखवाड़े के दौरान राज्यभर में 33 प्रमुख स्मारकों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, झीलों, पार्कों और पर्यटक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलेगा। सभी पर्यटन परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी होंगी
युवाओं को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, उनके व्यक्तित्व और हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन्हें कला एवं सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में कराया जाएगा। विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।