मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पर्यटन विभाग चलाएगा सेवा पखवाड़ा, युवा करेंगे विरासत की हिफाजत

हरियाणा में युवा पीढ़ी को अपनी धरोहरों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष पहल शुरू की है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा...
Advertisement
हरियाणा में युवा पीढ़ी को अपनी धरोहरों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष पहल शुरू की है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत पर्यटन एवं विरासत विभाग ‘विरासत की हिफाजत अभियान’ चलाएगा। अभियान कीशुरुआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 सितंबर को नारनौल से करेंगे।

यहां बावड़ियों, मकबरों और महलों के लिए मशहूर ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण कार्य का शुभारंभ होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि अभियान के तहत युवाओं, खासकर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में 75 ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कार्यक्रम रखे जाएंगे। इनमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।

Advertisement

धरोहर स्थलों पर चलेगा अभियान

\Bकैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस मुहिम में आधा दर्जन कार्यक्रम होंगे। विद्यार्थी अपने नजदीकी ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे और उन्हें स्थानीय इतिहास से रूबरू करवाया जाएगा। इससे नई पीढ़ी में धरोहरों के संरक्षण की भावना मजबूत होगी। सेवा पखवाड़े के दौरान राज्यभर में 33 प्रमुख स्मारकों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, झीलों, पार्कों और पर्यटक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलेगा। सभी पर्यटन परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी होंगी

युवाओं को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, उनके व्यक्तित्व और हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन्हें कला एवं सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में कराया जाएगा। विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

 

 

Advertisement
Show comments