ब्याज चुकाने के लिए ही लिया 34 हजार करोड़ का कर्जा : अभय
चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बजट में 6 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं कर्ज लगभग 34 हजार करोड़ रुपए लिया है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश को कर्ज के तले दबाकर राज्य को दिवालिया कर दिया है। 2021-22 के बजट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी उसके बाद के जितने भी बजट आए हैं, उनमें मात्र 3-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
अब प्रदेश के उपर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। 34 हजार करोड़ रुपए का कर्ज सिर्फ ब्याज देने के लिए लिया गया है। सरकार 60 हजार करोड़ रुपए की सालाना कर्ज की अदायगी करती है और बजट का एक तिहाई हिस्सा इसमें चला जाएगा। बाकी बचा हुआ पैसा तनख्वाह और अन्य खर्चों में चला जाएगा। इसका मतलब विकास पर तो पैसा खर्च ही नहीं होगा।
पिछले बजट का पैसा सभी विभागों में लैप्स हुआ है। जब किसी भी विभाग में कोई पैसा लैप्स होता है तो अगले वर्ष केंद्र सरकार की तरफ से कटौती करके मिलता है। अगर पैसा पूरा खर्च होता है और उसके बाद और पैसों की मांग की जाती है तो अगली बार केंद्र की तरफ से 4-5 प्रतिशत बढ़ा के दिया जाता है। सरकार विकास के काम करवाने में गंभीर नहीं है। अगर गंभीर होती तो हर विभाग में पैसा लैप्स होने के बजाय और पैसों की मांग होती। कृषि के लिए 2022-23 में कुल बजट का 11.80 प्रतिशत था लेकिन इस वर्ष उसको कम करके 11.52 प्रतिशत कर दिया गया।