कॉलेजों में दाखिले की आज अंतिम तारीख, पोर्टल को दोबारा खोला
हरियाणा सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले इस बार फीके पड़ गए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 18 सितंबर को अंतिम दिन घोषित किया था। लेकिन बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने पर पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया गया है।
अब इच्छुक विद्यार्थी शुक्रवार यानी 19 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, इस सत्र में अंडरग्रेजुएट कोर्स की 49 फीसदी और पोस्टग्रेजुएट कोर्स की 61 फीसदी सीटें अभी तक खाली हैं। पिछले सत्र में जहां लगभग 1.57 लाख छात्रों ने दाखिला लिया था, वहीं इस बार यह संख्या घटकर 1.39 लाख रह गई है। यह गिरावट विभाग और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है। करीब 10 दिन पहले ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कॉलेजों में घटते दाखिलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यदि कॉलेजों में खाली सीटें रहीं तो यह उच्च शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी को दर्शाता है।