आज व कल यमुनानगर में श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे श्री श्री 1008 महंत राम सुंदर दास
यमुनानगर, 19 अप्रैल (हप्र)
श्री श्री 1008 महंत राम सुंदर दास महाराज आज यमुनानगर पहुंचे। उन्होंने कई सेवकों के घर चरण डाले। 20 अप्रैल को महंत श्रीलाल द्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व नाम दीक्षा देंगे। श्रीलाल द्वारा कॉलोनी में महाराज आशु अरोड़ा एवं दीवान अरोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता, वरिष्ठ उप प्रधान योगेश शर्मा व राजीव अरोड़ा ने बताया कि महाराज 20 व 21 अप्रैल को मंदिर में श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे। जो श्रद्धालु नाम दीक्षा लेना चहता है, वह श्रीलाल द्वारा मंदिर में पहुंचकर आचार्य गोपाल राज से पूजा करवाकर नाम दीक्षा ले सकता है। उन्होंने बताया कि 2 दिवसीय समागम में यमुनानगर के अलावा सहारनपुर, लाडवा, नारायणगढ़, अम्बाला, पंचकूला, चडीगढ़, कुरुक्षेत्र एवं नीलोखेड़ी के भी हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। मौके पर दविंदर मेहता, नरेंद्र ओबरॉय, सोनू मेहता, मोनू मेहता, बॉबी, प्रदीप चड्ढा, अजय वर्मा एवं सुरेंद्र मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे।