मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वरुण मुलाना को जिताएं : पवन बंसल

पंचकूला, 19 मई (हप्र) पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने रविवार को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना के पक्ष में प्रचार किया। बंसल आज यहां ऑल इंडिया अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट विजय बंसल के...
पंचकूला में रविवार को अग्रवाल समाज से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल । -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 19 मई (हप्र)

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने रविवार को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना के पक्ष में प्रचार किया। बंसल आज यहां ऑल इंडिया अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट विजय बंसल के आग्रह पर पंचकूला पहुंचे थे। मुकेश बंसल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पवन बंसल ने वरुण मुलाना को अपना आशीर्वाद दिया और समस्त अग्रवाल समाज के सभी प्रतिनिधियों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की। पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर संविधान बदलना चाहती है। इसलिए समस्त अग्रवाल समाज सहित सभी देशवासी लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान को बचाने के लिए साथ ही साथ इलाके की तरक्की के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मुलाना को वोट देकर सफल बनाएं।

Advertisement

एडवोकेट विजय बंसल ने अकहा कि पवन बंसल द्वारा अग्रवाल समाज से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करने का बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा इससे न केवल कांग्रेस पार्टी को बल्कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी वरुण मुलाना को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट प्रधान एवं युवा अग्रवाल सम्मेलन महासचिव मुकेश बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बंसल, अग्रवाल सभा कालका प्रधान एवं पूर्व पार्षद संजय बंसल, वैश्य अग्रवाल सभा पिंजौर के पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता एडवोकेट, पूर्व पार्षद धर्मपाल सिंगला, सुरेंद्र मित्तल, तुलसीराम सिंगल, अग्रवाल सभा सेक्टर 25, 26, 27, 28 के प्रधान भगवान दास मित्तल, केके सिंगला, विमल कुमार, अरुण सिंगल, संजय जिंदल, लाजपत बांसल, राकेश मित्तल राजेश गर्ग दीपांशु बंसल एडवोकेट, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन, पूर्व मेयर नगर निगम पंचकूला उपेंद्र अहलूवालिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Show comments