मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीईटी की मनमानी शर्तें हटाने को गठबंधन सरकार को हटाना जरूरी : दीपेंद्र

हिसार 19 जुलाई (हप्र) सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को हिसार में सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित रोष मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि सीईटी की मनमानी शर्तें हटाने के लिए भाजपा-जजपा सरकार...
हिसार में सीईटी के विरोध में प्रदर्शन करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

हिसार 19 जुलाई (हप्र)

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को हिसार में सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित रोष मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि सीईटी की मनमानी शर्तें हटाने के लिए भाजपा-जजपा सरकार को हटाना जरूरी है। गठबंधन सरकार के तुगलकी फैसलों से परेशान हरियाणा की जनता ने इस सरकार को हटाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार के दिन ज्यादा नहीं रहे। जिस दिन हरियाणा में सरकार बदलेगी उस दिन सीईटी वालों को मौका भी मिलेगा और 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती भी शुरू हो जाएगी।

Advertisement

उन्होंने युवाओं को भरोसा दिया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक सीईटी क्वालीफाइड को मौका देने की मांग पूरी करेंगे। सांसद दीपेंद्र ने हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और युवा कांग्रेस की पूरी टीम को सफल कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई दी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा भी मौजूद रहे।

इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार सचिवालय पर जारी क्लर्क धरने व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे किसान धरने पर पहुंच कर उनकी मांगों को समर्थन दिया।

कांग्रेस भवन से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च के बाद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार जाने वाली है और नौजवानों की सरकार आने वाली है। अगर साढ़े 3 लाख से ज्यादा सीईटी पास युवाओं में से विज्ञापित पदों के 4 गुना उम्मीदवार ही बुलवाए जाएंगे तो बाकी कहां जाएंगे।

Advertisement
Tags :
‘सरकारगठबंधनजरूरीदीपेंद्रमनमानीशर्तेंसीईटीहटानाहटाने
Show comments