‘उचाना दुष्यंत की कर्म भूमि, उन्हें बाहरी बताना बौखलाहट’
उचाना, 6 दिसंबर (निस) जजपा नेता और नपा प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके अनिल शर्मा ने कहा कि चौटाला परिवार के लिए पूरा हरियाणा उनके परिवार की तरह है। वे एक जिले, एक हलके तक सीमित नहीं है। ये...
Advertisement
उचाना, 6 दिसंबर (निस)
जजपा नेता और नपा प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके अनिल शर्मा ने कहा कि चौटाला परिवार के लिए पूरा हरियाणा उनके परिवार की तरह है। वे एक जिले, एक हलके तक सीमित नहीं है। ये उनकी लोकप्रियता है कि वे प्रदेश के किसी भी हलके से जाकर चुनाव लड़ कर सांसद, विधायक बनते हैं। पूर्व विधायक प्रेमलता द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उचाना से 250 किलोमीटर दूर का बताए जाने के बयान की प्रतिक्रिया में अनिल शर्मा ने यह बात कही। अनिल शर्मा ने कहा कि यह बयान वर्ष-2009 के बाद 2019 में बीरेंद्र सिंह परिवार को चौटाला से मिली हार की बौखलाहट है। उचाना दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है। जजपा का गठन पांडू पिंडारा की धरा से हुआ। जो जन नेता नहीं होता है वो दूसरे हलके में हार के डर से चुनाव नहीं लड़ता है।
Advertisement
Advertisement