मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी की बर्बादी रोकने के लिए सर्विस स्टेशन और घरों में लगेंगे पानी के मीटर

चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू) पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है। उन क्षेत्रों को चिहिन्त किया जा रहा है, जहां पर पानी की बर्बादी सबसे ज्यादा होती है, इनमें सर्विस स्टेशन से...
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू)

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है। उन क्षेत्रों को चिहिन्त किया जा रहा है, जहां पर पानी की बर्बादी सबसे ज्यादा होती है, इनमें सर्विस स्टेशन से लेकर गांव व शहर के गली चौराहे पर लगी सार्वजनिक टूंटियां शामिल हैं। जनस्वास्थ्य विभाग पानी की व्यर्थतता को कम करने के लिए सर्विस स्टेशन और घरों में पानी के मीटर लगाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इससे पानी की बर्बादी अंकुश लगेगा, साथ ही विभाग की आमदन भी बढ़ेगी।

Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने पानी की बर्बादी पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। रणबीर गंगवा का कहना है कि विभाग की योजना है कि घरों में पानी के मीटर लगाए जाएं, जितना पानी यूज होगा, उसी दर के हिसाब से बिल आएगा। इससे पानी की बर्बादी रुकेगी और आमजन भी पानी बचाव के प्रति जागरूक होगा। साथ ही, जनस्वास्थ्य विभाग की योजना है कि गांवों में पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएं। जल जीवन मिशन के तहत नये वाटर वर्कर्स और बूस्टिंग स्टेशन के तहत अमरूत योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की नयी पाइपलाइन बिछाई जाएंगी। गंगवा का कहना है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जहां भी उनके संज्ञान में मामले आए हैं, तुरंत कार्रवाई की जा रही है, इनमें कैथल व हिसार में अधिकारियों के साथ निजी एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Show comments