मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जितेंद्र अहलावत के नेतृत्व में ग्रामीण हलके में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा

पानीपत, 13 अगस्त (हप्र) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने जीटी रोड, पसीना मोड पर गांव सिवाह स्थित अपने ग्रामीण हलके के कार्यालय पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि 15...
Advertisement

पानीपत, 13 अगस्त (हप्र)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने जीटी रोड, पसीना मोड पर गांव सिवाह स्थित अपने ग्रामीण हलके के कार्यालय पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रामीण हलके की कालोनियों व सेक्टरों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा उनके नेतृत्व में अंसल सुशांत सिटी स्थित उनके आवास से शुरू होकर अंसल मंदिर, बरसत रोड स्थित कृपाल आश्रम, नूरवाला अड्डा, अंबेडकर भवन, हरि सिंह चौक, भौला चौक, भावना चौक, भूल भुलैया चौक, बिचपडी चौक, बरसत रोड चुंगी, सेक्टर 13-17 व 18 से होते हुए उनके आवास पर अंसल में ही संपन्न होगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments