ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तिरंगा यात्रा मात्र एक यात्रा नहीं बल्कि राष्ट्र धर्म पर चलने का संकल्प है : नवीन जिंदल

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
कैथल में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते सांसद नवीन जिंदल।  -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैैथल, 17 मई

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में और आमजन में देश भक्ति व राष्ट्रवाद की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों और आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यात्रा की अगुवाई सांसद नवीन जिंदल ने की। यात्रा गीता भवन मंदिर से शुरू होकर कमेटी चौक, शहीद स्मारक, पिहोवा चौक समेत अन्य जगहों से गुजरी और लोगों में देश भक्ति का जोश एवं जुनून भर गई। शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुष्प वर्षा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों और देश भक्ति गीतों से कैथल शहर गूंज उठा।

नवीन जिंदल ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह काबिल-ए तारीफ है।  यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्र धर्म पर चलने का एक संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिन आंतकियों ने हमारी बहन बेटियों के माथे का सिंदूर उजाड़ा था, ऑपरेशन सिंदूर ने उन बहन बेटियों को न्याय दिलवाया है। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो पराक्रम दिखाया, वह पूरी दुनिया ने देखा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की दृढ़ता और क्षमता का डंका विश्व पटल पर बजाया है। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि सेना का ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना व देश के स्वाभिमान, शौर्य और नए भारत का संकल्प है। यात्रा में पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, राजपाल तंवर, राव सुरेंद्र सिंह, सुरेश गर्ग नौच, आदित्य भारद्वाज, सुरेश संधु, भीम सिंह सैन, सुभाष हजवाना, कृष्ण शर्मा पिलनी, हरपाल शर्मा क्योड़क, यशपाल प्रजापति, अनिता चौधरी, अशोक भारती, कुशल पाल सैन, जसवंत पठानिया मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news