मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीपीपी के जरिये सरकार छीन रही गरीबों का निवाला : सैलजा

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ट्रिन्यू) कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से बीपीएल परिवारों का निवाला छीनने का काम कर रही है। सरकार ने 9 लाख 60 हजार 235 गरीब...
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ट्रिन्यू)

कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से बीपीएल परिवारों का निवाला छीनने का काम कर रही है। सरकार ने 9 लाख 60 हजार 235 गरीब परिवारों का नाम बीपीएल सूची से बाहर करके अमीर घोषित कर दिया है अब इन परिवारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा के अलावा सस्ते दामों पर मिलने वाला राशन भी बंद करने का काम कर रही है।

Advertisement

मंगलवार को जारी बयान में सैलजा ने कहा कि सरकार समय-समय पर गाइडलाइन में बदलाव करके बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधा से वंचित करने का काम कर रही है। प्रदेश में 10 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास बीपीएल कार्ड है उनको सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत अधिक कमाई दर्शा कर सरकारी योजना से वंचित कर दिया है। हरियाणा सरकार बीपीएल धारकों पर तरह-तरह के नियम कानून लागू करके सरकारी योजनाओं से वंचित करना चाहती है। बेरोजगारों को रोजगार देने व गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने में असमर्थ साबित हो रही है।

Advertisement
Tags :
haryana newsPPPsheljaहरियाणा
Show comments