चरखी दादरी के पास NH-152D पर तीन ट्रकों की टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर घायल
चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)
Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे 152डी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव झिंझर के समीप तीन ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
अंबाला की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे तीसरे ट्रक, जो गुड़ की लाट से भरा हुआ था, वह भी टकरा गया। इस ट्रिपल टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी ट्रक चालक सुमित और अनवर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसका इलाज सिविल अस्पताल चरखी दादरी में चल रहा है।
सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।