नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 18 जुलाई
फर्रुखनगर के पास गांव खवासपुर में एक तीन मंजिला भवन भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के समय भवन के अंदर 35 से अधिक लोगों के होने की बात कही जा रही है। देर शाम हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीसी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। रेसक्यू आपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। डीसी ने बताया कि बरसात की वजह से हादसा हुआ है।
हादसा रविवार रात करीब 8 बजे हुआ। जिस स्थान पर यह बहुमंजिला इमारत बनी हुई है उसके पास ही एक वेयरहाउस भी है। यह बहुमंजिला भवन और वेयरहाउस रविंद्र कटारिया की बताई जा रही है।। वेयर हाउस में काम करने वाले श्रमिक ही इस बहुमंजिला इमारत में रहते थे। रविवार की शाम काम समाप्त कर ज्यादातर श्रमिक इमारत में खाना बनाने और खाने की तैयारियों में लगे थे कि इसी बीच इमारत धमाके के साथ जमींदोज हो गई। इमारत के अंदर मौजूद लोगों को न तो बचाव का मौका मिला। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम के राहत बलों के साथ मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया। आसपास के लोगों की माने तो हादसे के समय इमारत के अंदर 35 से अधिक लोग मौजूद थे। राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने कई लोगों को गंभीर घायल अवस्था में बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर आधा दर्जन से अधिक अर्थ मूवर्स मशीनें, 50 से अधिक राहत व बचाव कार्य कर्मी, भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है। अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है की 5 से अधिक लोगों की डेडबॉडी मलबे से निकाली गई है।
बचाव एवं राहत कार्य जारी
डीसी डॉ यश गर्ग ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी तक किसी की डेडबॉडी बरामद नहीं की गई है। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कितने लोग इमारत के मलबे में दबे हैं। प्रशासनिक स्तर पर 4 से 5 लोगों के अंदर होने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अंदर 30 से अधिक लोग मौजूद हैं। इधर मौके पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और राहत और बयान कार्य की निगरानी की।