मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

370 पटवारियों की सूची मामले में तीन अधिकारी होंगे चार्जशीट

गोपनीय सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट।
Advertisement
हरियाणा के राजस्व विभाग के भीतर से लीक हुई 370 पटवारियों और 170 निजी व्यक्तियों के नामों वाली कथित ‘भ्रष्ट’ सूची अब सरकारी महकमों में गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच पूरी होने के बाद सरकार को आदेश दिया है कि लीक के आरोप में दोषी पाए गए तीन अधिकारियों को चार्जशीट कर अदालत में हलफनामा दाखिल किया जाए।

राज्य सरकार ने सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें साफ किया है कि यह दस्तावेज विभाग का अत्यंत गोपनीय रिकॉर्ड था। बावजूद इसके, यह सार्वजनिक डोमेन में आ गया। जांच में तीन वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों की लापरवाही और भूमिका उजागर हुई है। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि बिना आधिकारिक जांच और ठोस सबूत के भ्रष्ट घोषित करना, संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Advertisement

उनका कहना है कि सूची को जानबूझकर राजनीतिक फायदे के लिए लीक किया गया, जबकि सरकार का दावा है कि यह केवल कुछ अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि दोषी अधिकारियों पर आरोप तय कर विस्तृत हलफनामा पेश किया जाए। साथ ही, याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक समान मामले के फैसले की कॉपी अगली सुनवाई पर पेश करें।

 

 

Advertisement