शहीदी कीर्तन यात्रा में हजारों ने किया गुरुग्रंथ साहब को नमन
हिंद की चादर गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीद दिवस पर निकाली जा रही शहीदी कीर्तन यात्रा का पिहोवा हलके में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से स्वागत किया। फूल मालाओं के साथ लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए...
हिंद की चादर गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीद दिवस पर निकाली जा रही शहीदी कीर्तन यात्रा का पिहोवा हलके में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से स्वागत किया। फूल मालाओं के साथ लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए कहा कि हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर का जीवन हमें बलिदान धर्म रक्षा और निडरता की शिक्षा देता है। सनातन धर्म व हिंद की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। इस मौके पर डॉक्टर अवनीत बडैच, कुलदीप मुल्तानी, धर्म प्रचारक जोगिंदर सिंह बेदी, तरुण बड़ैच, राघवेंद्र मोरथली, जिला परिषद चेयरमैन कमलजीत कौर, इंद्रजीत, सुखदेव मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पिहोवा में सरस्वती मंदिर के निकट ब्राह्मण समाज और सरस्वती युवा संगठन द्वारा नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, हन्नू चक्रपाणि, संगठन प्रधान जयपाल कौशिक, पूर्व पार्षद योगेश लकी ने कहा कि गुरु महाराज ने ब्राह्मण समाज के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। नगर कीर्तन यात्रा विभिन्न मार्गों गांवों से होती हुई गुरुद्वारा बावली साहिब में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची।

