मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हजारों लोगों ने हाथ उठाकर सुल्तान जडौला का किया समर्थन

कैथल, 15 सितंबर (हप्र) पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने रविवार को पूंडरी के उपहार सिनेमा के सामने हलके के प्रत्येक गांवों से आए 36 बिरादरियों के लोगों के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर अपने...
पूंडरी में रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला 36 बिरादरी के लोगों के साथ हवन में आहुति डालते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 15 सितंबर (हप्र)

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला ने रविवार को पूंडरी के उपहार सिनेमा के सामने हलके के प्रत्येक गांवों से आए 36 बिरादरियों के लोगों के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। पूंडरी के फतेहपुर सरपंच सोहन लाल वर्मा, राजेश सरपंच मुन्नारेहड़ी, सरपंच एसोसिएशन ब्लाक ढांड प्रधान जसबीर सरपंच बेगपुर, गुरमीत पूर्व सरपंच बुच्ची, बलजीत गोलन पूंडरी, कृष्ण मैनेजर गोलन, शमशेर गोलन, राजेंद्र बाकल ठेकेदार, शशि मैहला सांच, पाली पूर्व पार्षद, रमेश गोलन पूर्व पार्षद सहित सैकड़ों की संखया में विभिन्न पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सुल्तान जडौला का समर्थन कर कांग्रेस में शामिल हुए। लोगों ने दोनों हाथ उठाकर सुल्तान जडौला का दोनों हाथ उठाकर रिकार्ड तोड़ मतों से जितवाने का ऐलान किया। सुल्तान जडौला ने कहा कि आज के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने और हलका वासियों के अपार समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।

Advertisement

Advertisement
Show comments