फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)
प्रदेश भर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर सभी ज़िलों में आम जनता से लेकर बजड़ी हस्तियों ने योग कर मानवता का संदेश दिया। फरीदाबाद में विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि भारत देश संत-महात्मा और महापुरुषों का देश रहा है। योग से पूरे भारतवर्ष में ऋषि मुनियों ने लोगों को हमेशा ही सिखाने का काम किया है। योग भारत की प्राचीनतम पद्धति है। यदि हम नियमित रूप से योग करें तो निश्चित तौर पर निरोग रहेंगे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विधायक सीमा त्रिखा, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, मण्डल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसी जितेन्द्र यादव, एडीसी मोहम्मद इमजान रजा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद अंकिता, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, तहसीलदार नेहा सहारन सहित पतंजलि प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित हजारों लोगों के साथ योग अभ्यास किया।
नारनौंद (निस): राखीगढ़ी में आयोजित योग दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम के दौरान 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्रुति को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें कि हाल ही में आये नतीज़ों में 12वीं कक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद की छात्रा श्रुति ने 500 में से 495 अंक लिये हैं।
युवाओं को पौधे लगाने का भी संकल्प दिलाया
चरखी दादरी (निस) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चरखी दादरी में युवाओं को योग के साथ पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्यातिथि सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सोमबीर सांगवान ने संयुक्त रूप से योग दिवस कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं को पौधे वितरित किए। सांसद धर्मबीर सिंह ने पीएम मोदी के योग कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस कार्यक्रम की धूम विदेशों में भी है।
‘पीएम ने योग को दुनिया तक पहुंचाया’
महेन्द्रगढ़ (निस) : पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास में युवाओं के साथ योग किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो जीवन में योग को अपनाना होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का काम किया है। पीएम के प्रयासों से ही योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है।
स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी : नागर

बल्लभगढ़ (निस): हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बनाने के लिए योग को अपनाना चाहिए। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के आयोजन पर कही। इसका आयोजन तिगांव की अनाज मंडी में किया गया था। विधायक राजेश नागर ने योग समारोह को शुरू करने के बाद उसमें खुद भी भागीदारी की और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। विधायक राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि वह योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। इस अवसर पर बडखल एसडीएम पंकज सेतिया, तिगांव तहसीलदार अजय कुमार, बडख़ल तहसीलदार सुरेश कुमार, तिगांव शहीद स्मारक कॉलेज की प्राचार्या संध्या सूद, तिगांव राजकीय गल्र्स स्कूल की छात्राएं, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, तेज सिंह मौजूद रहे।
लुवास, हकृवि, गुजवि सहित शिक्षण संस्थानों में धूम
हिसार (निस): 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि), गुरु जम्भेश्वर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि), गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, एफसी कॉलेज व स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में योग प्रक्रियाओं की धूम देखी गई। लुवास के कुलपति डॉ विनोद कुमार वर्मा ने अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के साथ योग क्रियाओं का अभ्यास किया। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स की अध्यक्षता में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सीईओ व एडवाइजर जनरल एयर मार्शल डॉ आर के रानयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। योग सत्र की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि जनरल डीपी वत्स ने कहा कि योग जीवन में संतुलन लाने का काम करता है और स्वास्थ्य देने के अतिरिक्त जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का भी संचार करता है।
95 साल के साहब सिंह ने दिखायी योग क्रियाएं

झज्जर (हप्र): अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर झज्जर में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले के गांव छारा का 95 साल का साहब सिंह में योग क्रिया में शामिल हुआ। साहब सिंह गांव छारा-14 के प्रधान है और उन्होंने नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया हुआ है। यहां जिला प्रशासन की तरफ से योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में साहब सिंह सम्मलित होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम का हिस्सा बनकर योग भी किया। बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने युवाओं से बुराईयों को छोड़कर योग को जीवन में अपनाने की अपील की। साहब सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उनहोंने हमेशा बाहर के खाने से परहेज किया।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने नूंह में किया योग

नूंह/मेवात (निस) : जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, नगीना, इंडरी, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका विकास खण्डों में योग कराया गया। यासीन मेव डिग्री कालेज के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि आदि काल से सृष्टि में योग का विशेष स्थान रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए अग्रिपथ योजना के अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस सहित ग्रुप ‘सी’ में भर्तियों की गारंटी देने की घोषणा की है, ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
योग संस्कृति का जीवंत अभ्यास: डॉ. कृष्ण मिड्ढा

जींद (हप्र): योग हमारी भारतीय संस्कृति और पुरातन सभ्यता का जीवंत अभ्यास है, जो हमें केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक और आत्मीय शांति प्रदान करता है। यह बात मंगलवार को 8वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिढा ने कही।
युवाओं को पौधे लगाने का भी संकल्प दिलाया
चरखी दादरी (निस) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चरखी दादरी में युवाओं को योग के साथ पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्यातिथि सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सोमबीर सांगवान ने संयुक्त रूप से योग दिवस कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं को पौधे वितरित किए। सांसद धर्मबीर सिंह ने पीएम मोदी के योग कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस कार्यक्रम की धूम विदेशों में भी है।
‘पीएम ने योग को दुनिया तक पहुंचाया’
महेन्द्रगढ़ (निस) : पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास में युवाओं के साथ योग किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो जीवन में योग को अपनाना होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का काम किया है। पीएम के प्रयासों से ही योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है।
स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी : नागर
बल्लभगढ़ (निस): हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बनाने के लिए योग को अपनाना चाहिए। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के आयोजन पर कही। इसका आयोजन तिगांव की अनाज मंडी में किया गया था। विधायक राजेश नागर ने योग समारोह को शुरू करने के बाद उसमें खुद भी भागीदारी की और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। विधायक राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि वह योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। इस अवसर पर बडखल एसडीएम पंकज सेतिया, तिगांव तहसीलदार अजय कुमार, बडख़ल तहसीलदार सुरेश कुमार, तिगांव शहीद स्मारक कॉलेज की प्राचार्या संध्या सूद, तिगांव राजकीय गल्र्स स्कूल की छात्राएं, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, तेज सिंह मौजूद रहे।
दो हजार लोगों ने एक साथ योग किया

सोनीपत (हप्र): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में हुआ। कार्यक्रम में करीब दो हजार विद्यार्थी, कर्मचारी और राजनेताओं ने योगासन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रमेश कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी की सोच का परिणाम है। भारतीय खेल प्राधिकरण के बहालगढ़ स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में मंगलवार सुबह देशभर से जुटे पहलवानों और कोच ने योग किया। पहलवानों और कोच को साई प्रबंधन के सदस्य साहिल कौशिक, तीरंदाज कपिल ने ओलंपियन बजरंग पूनिया, ग्रीको रोमन के मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह, तीरंदाज अदिति जायसवाल, श्रीधर, आदित्य, इशिका, दीप्ति के साथ कैंप में शामिल अन्य पहलवानों, तीरंदाजों, एथलीटों और कोच को योगाभ्यास कराया। वहीं मेयर निखिल मदान ने योग कर इससे अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित योग एवं व्यायाम सही मायने में स्वस्थ जीवन का आधार हैं।