धींगामुश्ती करने वाले आज किलोई भी नहीं जीत सकते : अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी न लोकतंत्र का सम्मान किया और न ही संविधान का। उन्होंने कहा कि आज जो लोग चुनाव आयोग पर अंगुली उठा रहे हैं, वही पहले दबंगई और फर्जी मतदान के सहारे चुनाव जीता करते थे। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस ने हरियाणा में पांच सीटें जीती थीं तो उन्हें चुनाव आयोग और ईवीएम पर कोई शक नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जैसे ही विधानसभा चुनाव में हार मिली, उन्होंने आयोग और मशीनों की पारदर्शिता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। आज अगर वे धींगामुश्ती छोड़ दें तो किलोई से भी चुनाव नहीं जीत सकते। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बूथ कब्जाने, फर्जी मतदान और हिंसा के जरिए गरीब व वंचित मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की घटनाएं आम थीं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आगामी विधानसभा सत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का जनता और विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी लड़ाई सिर्फ सरकारी कोठी और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी तक सीमित है। इसके विपरीत प्रदेश सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र के उत्थान के लिए काम कर रही है।