मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रंगदारी मांगने वालों से सख्ती से निपटेंगे, चिंता न करें व्यापारी

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र) कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को सेक्टर-13 स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका समाधान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से...
भिवानी में शुक्रवार को लोगों की समस्याएं सुनते कृषिमंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को सेक्टर-13 स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका समाधान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि गिरदावरी में कोई अनियमितता है तो उसको ठीक करवाया जाएगा। किसानों को मुआवजे से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। भिवानी सहित प्रदेश के किसी भी प्रभावित किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। लोहारू से पहुंचे व्यापारियों को आश्वासन दिया कि रंगदारी मांगने वालों से सख्ती से निपटा रहा है। व्यापारियों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि किसी व्यापारी के साथ कोई घटना होती है तो वे उसकी सूचना तुरंत उनके या पुलिस प्रशासन को दें, ताकि उसी समय कार्रवाई की जा सके। गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री लोगों से कहा कि सभी गांवों का अलग=अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और और उस ग्रुप में उन्हें भी शामिल किया जाए। इससे गांव में रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ किसी भी प्रकार की सार्वजनिक समस्या बताई जा सकती है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चिंतानिपटेंगे,मांगनेरंगदारीवालोंव्यापारीसख्ती
Show comments