मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्रह्मचारी मौनी बाबा शिवपुत्र पर हमला करने वाले गिरफ्तार, हमलावरों ने की थी लूटपाट

छछरौली, 21 मई (निस) चिक्कन आश्रम के ब्रह्मचारी मौनी बाबा शिवपुत्र महाराज को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। आरोप है कि मंदिर से 50000 रुपए की नगदी, सोने की अंगूठी...
Advertisement

छछरौली, 21 मई (निस)

चिक्कन आश्रम के ब्रह्मचारी मौनी बाबा शिवपुत्र महाराज को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। आरोप है कि मंदिर से 50000 रुपए की नगदी, सोने की अंगूठी व अन्य कीमती सामान चुरा लिया गया। बदमाशों के हमले में घायल मौनी बाबा को अभी डॉक्टर ने अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है। उन्हें सिर में 12 टांके लगे हैं। बाबा के शरीर पर कई जगह गहरे घाव आए हैं।

Advertisement

चिकन आश्रम के ब्रह्मचारी पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की है। पुलिस ने बंधक बनाकर लूटपाट करने जान से मारने के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर घायल संत के अनुयायियों सुखदेव आदि ने मंदिर के जरूरी सामान की छानबीन कर पाया कि संत के बैग से 50000 रु की नगद राशि सोने की अंगूठी गायब है। मौनी बाबा के अनुयायियों ने बताया कि 15 दिन पहले भी मंदिर से चोरी कर गैस सिलेंडर इनवर्टर बैट्री दानपत्र की राशि चुरा ली गई थी, लेकिन मामले की शिकायत दर्ज कराने की बजाय अपने स्तर पर ही चोरी किए गए सामान की जांच पड़ताल की जा रही थी।

मौनी बाबा के बदमाशों के हमले में घायल होने की सूचना मिलने पर चिक्कन, बनियांवाला आदि गांवों के अनुयाई शुभचिंतक बाबा का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं। थाना प्रताप नगर प्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि मंदिर में लूटपाट करने जानलेवा हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि संत को सिर में गहरी चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है। जैसे ही बाबा स्वस्थ होकर बयान देंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

Advertisement