यह लाडो लक्ष्मी नहीं, लाडो लूटो योजना है : सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नायब सरकार ने महिलाओं के हक पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हर महिला को रुपये 2100 प्रतिमाह देने का वादा सिर्फ वोट बटोरने का झांसा था। सत्ता में आते ही यह वादा कागज़ों तक सीमित रह गया।मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह लाडो लक्ष्मी नहीं, लाडो लूटो योजना है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की 96 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं योजना से वंचित रह गई हैं। करीब 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर भाजपा सरकार ने जनता से राजनीतिक विश्वासघात किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जटिल शर्तें, दस्तावेज़ और तकनीकी बाधाएं थोपकर ग्रामीण व गरीब महिलाओं को जानबूझकर बाहर किया।
उन्होंने कहा कि कई जगह महिलाओं को धमकाया गया कि आवेदन किया तो बीपीएल कार्ड कट जाएगा। फतेहाबाद जिले का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जहां 95 हजार योग्य महिलाएं थीं, वहां केवल 4360 ने आवेदन किया और सिर्फ 3845 की आईडी बनी। गुप्ता ने कहा कि सरकार ने मोबाइल ऐप और आधार लिंकिंग की आड़ में महिलाओं को सम्मान नहीं, अपमान दिया।
