मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य तय करेगा यह चुनाव : सुरेंद्र पंवार

सोनीपत, 4 अक्तूबर (हप्र) सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने शुक्रवार को दावा किया कि हरियाणा में उनकी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को दिया...
सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार को समर्थन देते धर्मवीर फौजी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 4 अक्तूबर (हप्र)

सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने शुक्रवार को दावा किया कि हरियाणा में उनकी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को दिया वोट मौजूदा पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी तय करेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर सोनीपत समेत पूरे हरियाणा में लंबित विकास कार्यों को पूरा कराते हुए नयी परियोजनाओं पर काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस को वोट देकर शहर के विकास को गति देने में अपना योगदान दें।

सैनिक कांग्रेस पार्टी संगठन के प्रत्याशी ने दिया समर्थन

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से सैनिक कांग्रेस पार्टी संगठन के प्रत्याशी धर्मवीर फौजी ने शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार को अपना समर्थन दे दिया। धर्मवीर फौजी ने कहा कि सुरेंद्र पंवार की अगुवाई में ही सोनीपत का बेहतर विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि सोनीपत का विकास कराना ही उनके संगठन का लक्ष्य है। उनको समर्थन देकर वह इस लक्ष्य को पूरा करते हुए शहरवासियों की सुविधाओं में इजाफा कराएंगे।

Advertisement
Show comments