घर से एक लाख कैश, 10 किलो चांदी ले उड़े चोर
पानीपत (हप्र): पानीपत का एक उद्योगपति अपने मकान का ताला लगाकर परिवार सहित नव वर्ष पर गोवा घूमने के लिये गया था। उद्योगपति जब छठे दिन शनिवार रात को परिवार सहित घर पर लौटा तो मकान के मैन गेट व...
Advertisement
पानीपत (हप्र): पानीपत का एक उद्योगपति अपने मकान का ताला लगाकर परिवार सहित नव वर्ष पर गोवा घूमने के लिये गया था। उद्योगपति जब छठे दिन शनिवार रात को परिवार सहित घर पर लौटा तो मकान के मैन गेट व सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने पीछे से मैन गेट, कमरों व अलमारियों के ताले तोड़कर एक लाख रूपए की नगदी व 8-10 किलो चांदी का सामान चोरी कर लिया। उद्यमी तरूण गोयल की शिकायत पर रविवार को चांदनी बाग थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। तरूण गोयल के अनुसार उसका करीब 8.50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में तरूण गोयल ने बताया कि वह सेक्टर 11 स्थित अपने मकान को सही तरह से लॉक करके एक जनवरी को परिवार सहित गोवा घूमने गया था और शनिवार रात को वापस लौटे तो घर पर चोरी हुई मिली है।
Advertisement
Advertisement