मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कबाड़ी की दुकान में दीवार तोड़ घुसे चोर, नकदी व पीतल-तांबे का सामान ले गये

सीवन, 12 जुलाई (निस) सीवन में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला फिरोजपुर रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर हजारों रुपये...

सीवन, 12 जुलाई (निस)

सीवन में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला फिरोजपुर रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में तांबा-पीतल चुरा लिया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर रोड पर कन्या स्कूल के सामने स्थित रामकुमार की कबाड़ी की दुकान में 11 जुलाई की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

दुकान मालिक रामकुमार ने बताया कि वह 11 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान के पीछे की दीवार टूटी थी। जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से करीब 25 हज़ार नकद, 20 किलो तांबा, पीतल का सामान व कुछ अन्य कबाड़ सामग्री चोरी करके ले गए। चोरी में उसका कुल लगभग 50 हज़ार का नुकसान हुआ है। रामकुमार ने घटना की शिकायत थाना सीवन में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय दुकानदारों की मांग है कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news