गुरुग्राम में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, 3 काबू
गुरुग्राम, 4 दिसंबर (हप्र)गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गुरुग्राम में बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी करता था। मौके से कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना साइबर...
Advertisement
गुरुग्राम, 4 दिसंबर (हप्र)गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गुरुग्राम में बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी करता था। मौके से कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना साइबर अपराध दक्षिण के प्रबंधक निरीक्षक मदन लाल की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि मकान नंबर-684 दुर्गा कॉलोनी झाड़सा सेक्टर-39 गुरुग्राम में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इससे अमेरिका के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जाती है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस (34) निवासी टैगोर गार्डन एक्सटेन्शन नयी दिल्ली, पलविन्द्र सिंह (25) निवासी संतगढ, तिलक नगर नयी दिल्ली व ईशव घई (25) निवासी संन्त गढ़, तिलक नगर नयी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर अपराध दक्षिण में केस दर्ज किया गया है। आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ प्रिन्स इस कॉल सेंटर का मालिक है। कॉल सेंटर मालिक अपने अन्य साथियों को प्रतिमाह 35 हजार रुपये वेतन तथा ठगी गई राशि का एक प्रतिशत कमीशन देता था। कॉल सेंटर के मालिक से पूछताछ में पता चला कि वह अगस्त-2024 से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी करते हैं। विदेशी नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर विभिन्न माध्यमों से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती थी। ये लोग विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी समस्या दूर करने के नाम पर उनके कंप्यूटर में अल्ट्रा व्यूअर एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। फिर उनका कंप्यूटर हैक करने की बात कहकर व उनकी उस समस्या को दूर करने के नाम पर उनसे 100-500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड खरीदवा लेते हैं। ये उनसे खरीदे गए गिफ्ट कार्ड का नंबर पूछ लेते हैं। फिर इनके अन्य साथियों द्वारा उन गिफ्ट कार्ड को रिडीम करवा लिया जाता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से इस जालसाजी में प्रयोग किए जाने वाले दो लैपटॉप व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
Advertisement
Advertisement